डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने अवगत कराया है कि दिव्यांग जनों का कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण हेतु तथा यूनिक आईडी कार्ड निर्गत हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु शिविर आयोजित किया गया है जिसमें चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विशेष शिविर में समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विकास खंडवार पूर्व में घोषित तिथियों के अनुसार प्रत्येक विकासखंड में 5-5 चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय- पडरौना में दिनांक 11.जुलाई को प्रातः11.00 बजे से 04 बजे तक। विकास खण्ड मुख्यालय-विशुनपुरा में 15-जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय- दूदही में 18-जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय-सेवरही में 20 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय- तमकुहीराज में 22 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय- फाजिलनगर में 24 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय-कसया में 26 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय-हाटा में 29 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय सुकरौली में 31 जुलाई को, विकास खण्ड मुख्यालय – मोतीचक में 02 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय- कप्तानगंज में 05 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय- रामकोला में 07 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय- नेबुआ नौरंगिया में 09 अगस्त को, विकास खण्ड मुख्यालय – खड्डा में 12 अगस्त 2024 को, प्रातः 11-00 बजे से 4.00 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे।