डाक टाइम्स न्यूज़ कप्तानगंज कुशीनगर । प्रत्येक वर्ष बाढ़ के समय में लगातार बारिश और नेपाल द्वारा काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने पर कप्तानगंज के ग्राम सभा भड़सर खास के पास स्थित मवन नाला का बाँध कट जाने से पूरा गाँव और कृषकों के खेत जलमग्न हो जाते है वर्तमान समय में भी वही हाल है गाँव में पानी है और खेत पूरे जलमग्न है। किसानों ने कहा कि साइफन न लगने के कारण हर वर्ष आधे से अधिक घर और खेत जलमग्न हो जाते है, किसानों में गौतम कुमार गुप्ता, जोखू, पारस सिंह, मदन प्रसाद, राजेश सिंह, हरिभान सिंह आदि जिनके फसल बर्बाद हुए हुए हैं उन्होंने सरकार से मांग करते
ग्रामीणों का सायफन लगाने की मांग
हुए कहा कि यदि मवन नाला में 2 या 3 जगह साइफन लग जाता तो पानी की रुकावट हो जाएगी और समय समय पर पानी को खोल दिया जायगा। साइफन लगने से ग्राम पंचायत भड़सर खास, भड़सर् नारायन, करीतिन, सुधियानी, सोहनी सहित आधा दर्जन गाँव के हज़ारों अकड़ फसल को बर्बाद से बचाया जा सकता।
किसानों का कहना है कि कितने जनप्रतिनिधियों आए और गए लेकिन आजतक किसी ने भी इसका निस्तारण नहीं किया यूँ कहें तो इस ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं पर उनकी नजर ही ना पड़ी हो, उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन भी दिया था कि इस मवन नाला और बाँध कटने का समाधान किया जाएगा, जो अबतक सच साबित नहीं हुआ। जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ आश्वासन का घूंट पिलाते है जिसे पीना अब हम किसानों के लिए नुकसानदायक हो गई। किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि किसानों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द साइफन लगवाया जाए।