डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र गोरखपुर
ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने की जरूरत है। इसी क्रम में आशा वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता जॉनसन तथा श्रीजन वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आकृति पांडे ने एक प्रोजेक्ट “ग्रीन वॉरियर्स “के तहत 10, हज़ार पेड़ गोरखपुर शहर को देने का संकल्प लिया है।आज दिनाँक 30 जून 2024 दिन रविवार को इस प्रोजेक्ट का पहला कार्यक्रम सेंटपॉल्स स्कूल के कैंपस में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल सुदर्शन चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव द्वारा वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया गया। जिसमें मीठी नीम ,नीम, अशोक के पेड़, आवले के पेड़, कनेर, अमरूद के पेड़ ,आम के पेड़ इत्यादि सम्मिलित थे। इस दौरान ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल देव यादव तथा उनके अकैडमिक के बच्चों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सैंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल सुदर्शन चौधरी ने कहा कि पेड़-पौधे लगाने के दो फायदे होते हैं पहला, इन्हें लगाने से आप एक तरह से पर्यावरण को मजबूती प्रदान करते हैं दूसरा, ये स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी प्रकार से आपकी मदद करते हैं। संस्था के मुख्य ट्रस्टी डॉक्टर श्वेता जॉनसन व आकृति पांडे ने पेड़ों के महत्व को बताते हुए यह कहा कि अगर हम वृक्ष लगाए और उसका संरक्षण करते जाएं और लोगों को भी जागरूक करें तो आने वाली पीढ़ी को हम एक सुंदर और शीतल वातावरण दे पाएंगे। हमारा पूरा ध्यान अपने आसपास पेड़ों को लगाना और उसका संरक्षण करना होना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह वर्तमान स्थिति में वातावरण में गर्मी बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए अत्यधिक पेड़ लगाना ही सर्वहितकारी है उन्होंने कहा कि कहा की पेड़-पौधे पर्यावरण में अहम भूमिका निभाते हैं। वे जानवरों के लिए छाया और घर प्रदान करते हैं। पेड़ वह ऑक्सीजन पैदा करते हैं जो हम सांस लेते हैं। वे कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके हवा को साफ करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव ने कहा की पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व
संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती। कार्यक्रम में आदित्य भास्कर, आयुष, अंकित आदि मौजूद रहे।