यूपी बोर्ड के मेरिट में फैजान अली अंसारी को स्थान पाने पर शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

167

कप्तानगंज स्थित जेपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने बताया कि लखनऊ स्थित लोक भवन में यूपी बोर्ड के मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने वाले प्रदेश के सभी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज के 12वीं के छात्र फैजान अली अंसारी को प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने लखनऊ के लोक भवन में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री गुलाब देवी और संदीप सिंह ने सभी मेधावियों को 100000 रुपये के साथ टैबलेट देकर सम्मानित किया। उसी क्रम में कुशीनगर जनपद के फैजान अली अंसारी जिन्होंने उत्तर प्रदेश की मेरिट में पांचवा स्थान प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया था उन्हें भी सम्मानित किया गया।क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने भी फैजान के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए निरंतर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ाने का संदेश दिया है। इस अवसर पर उनके साथ उनके अध्यापक डॉ चंदन कुमार गोंड भी उपस्थित रहे प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल फैजान अली अंसारी के लिए गौरवशाली है बल्कि संपूर्ण कुशीनगर जनपद इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। फैजान अली अंसारी के परिवारजन के साथ-साथ उनको पढ़ाने वाले अध्यापक गण जिसमें प्रमुख रूप से विशंभर प्रसाद, सगीर अहमद रणजीत सिंह अखिलेश सिंह अनूप सिंह मुकेश कुमार प्रेम नारायण पांडेय रामदरस शर्मा जयराज सिंह इत्यादि ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फैजान के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।