ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले रामकोला विधायक

180

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र रामकोला/कप्तानगंज, कुशीनगर।

रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने अपने विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं को लेकर लखनऊ में कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट किया। इस संदर्भ में विधायक विनय प्रकाश गोंड ने बताया कि इस अवसर पर कप्तानगंज चीनी मिल से संबंधित बकाया गन्ना मूल्य भुगतान प्रकरण सहित क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शासकीय आदेश के विरुद्ध मनमाना आचरण करने वाले विभिन्न प्रशासकीय अधिकारियों पर कार्यवाही करने एवं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में जनजाति समाज के अनेक ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जनजाति मोर्चा उत्तर प्रदेश के शोध प्रमुख डॉ चंदन कुमार गोंड़ उपेंद्र और दिग्विजयनाथ पर उपस्थित रहे।