डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर।
दिनाँक 21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामकोला विधानसभा के विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि योग भारत की प्राचीन गौरवशाली परंपरा की देन है, आज भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में योग की महत्ता को स्वीकार कर समाज स्वस्थ और निरोग रहने की दिशा में प्रयासरत है विधायक ने कहा कि वर्तमान नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के प्रयासों के बदौलत संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत को सम्मान देते हुए 21 जून को योग दिवस के रूप में मान्यता प्रदान की है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कहा कि महर्षि पतंजलि के द्वारा दिए गए सूत्रों के अनुसार योग को अपने दैनिक दिनचर्या में
शामिल करके प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर जयराज सिंह, उप प्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद, मारकंडे पांडे, दिलीप साहनी सहित अनेक लोगों ने योग के महत्व और उसके वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर वक्तव्य दिया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मारकंडे पांडे, विश्वंभर प्रसाद, जयराज सिंह, प्रमोद वर्मा मुस्ताक अहमद, मुकेश कुमार, राम ज्ञान, राम श्याम सिंह रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।