Daktimes News Khadda Kushinagar: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खड्डा के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में व प्रकाश बहादुर मास्टर की अध्यक्षता में आज दिनांक 05 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को समय दिन में 2 बजे जनहित से सम्बन्धित जिलाधिकारी को सम्बोधित 05 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी तहसील खड्डा, जनपद-कुशीनगर को सौंपा गया तथा रेलवे स्टेशन खड्डा पर महाप्रबंधक पुर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मण्डल गोरखपुर को सम्बोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। कांग्रेस कमेटी ने अपने पत्र में लिखा है कि खड्डा विधानसभा (329) क्षेत्र में सम्मानित किसान जनों को यूरिया खाद्य की किल्लत को दूर कर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद्य उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसानों का समय, रूपया व फसल बर्वाद न हो। उन्होंने कहा कि आज भी किसान यूरिया खाद्य के लिए दर-दर भटक रहा है, जो बिचौलिए एजेन्सिया उचें दामों पर खाद्य किसानों को बेच रहे है उनपर रोकथाम लगाकर तथा जांच कर विविध कार्यवाही हो। समितियों तथा अन्य एजेंसियो को दिए गए यूरिया खाद्य की स्टॉक व बिक्री की जांच किया जाए
जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता किया गया। गोरखपुर से नरकटियागंज सभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय से किया जाए ताकि लोगों को ट्रेन से दवा, इलाज व कोर्ट कचहरी तथा व्यापार से सम्बंधित अन्य कार्य में समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने खड्डा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली समस्त अप एवं डाउन एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की मांग की है। रेलवे स्टेशन पर पीने के लिए शुद्ध पानी, बैठने का स्थान, मूत्रालय और शौचालय आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की मांग की है। नगर पंचायत खड्डा कार्यालय द्वारा बनाए गए दोनों अंत्येष्टि स्थलों व एक विवाह भवन के निर्माण में हुए बड़ा भ्रष्टाचार की जांच की मांग व उपरोक्त सुविधाए नागरिकों को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के अनुसार नगर पंचायत खड्डा में प्रापर्टी टैक्स का ऑनलाइन मोबाइल एवं साफ्टवेयर निर्माण कार्य नगर पंचायत खड्डा के सीमान्तर्गत समस्त प्रकार की सम्पत्तियों / परिवारों का डोर टू डोर डाटा संग्रहण कर शासनादेश के अनुसार यूनिक आई०डी० कोड निर्धारण हेतू रोके गए सर्वे कार्य को पुनः शुरू किया जाए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एक माह के भीतर उपरोक्त सभी माँगों को पूरा नहीं किया गया या कार्यवाही नहीं की गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान धनंजय सिंह पहलवान, प्रकाश बहादुर मास्टर, डॉ एन.टी खान, राधेश्याम कुशवाहा, महेंद्र गुप्ता, सर्वजीत गिरी, रविकांत प्रजापति, रामाश्रय, इंद्रपाल, बलिराज विश्वकर्मा, लल्लन मद्धेशिया, रमाशंकर चौरसिया, इस्लाम, छठु प्रसाद भारती, केशव प्रशाद गुप्ता, कयामुद्दीन वाजिद अली, इमामुद्दीन अंसारी, नथूनी प्रसाद गुप्ता, वीरेंदर गुप्ता, जाकिर दिलीप सिंह श्रीनेत्र, रविंद्र कुमार, गुड्डू रफीक, सुरेंद्र, रामचंद्र गिरी, अमर चंद जायसवाल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता व नागरिक गण मौजूद रहे।