संस्कार से ही ज्ञान और चेतना का विकास होता- प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद

95

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज का 31 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे के चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना कर प्रारम्भ हुआ कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुलगीत संस्कार गीत सहित अनेक मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कालेज के इस हर्षोल्लास तथा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड़, अश्वनी पांडेय, शैलेंद्र दत्त शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव, इज़हारुल खान, जेपी मिश्रा विश्वामित्र भट्ट, ज्ञानवर्धन गोविंद राव, धनंजय, मुश्ताक अहमद जयराज सिंह सहित अनेक लोगों ने अपने उद्बोधन में कालेज के सराहनीय तथा क्षेत्र में शिक्षा की एक भूमिका अदा करने वाले तथा प्रदेश स्तर पर अपना छाप छोड़ने वाले विद्यालय की प्रशंसा करते हुए हुए मेधावी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर कुशीनगर जनपद में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले 12वीं के विद्यार्थी आशिक अली को ₹25000 धनराशि का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक लाने वाले हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट संवर्ग के कुल 60 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न आकर्षक रंगोली के माध्यम से स्थापना दिवस समारोह को भव्यता प्रदान कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान का प्रथम कार्य विद्यार्थियों के अंदर संस्कार युक्त शिक्षा का विस्तार करना है संस्कार से ही ज्ञान और चेतना का विकास होता है जो विद्यार्थियों को सफलता के मार्ग की ओर प्रेरित करता है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद, सगीर अहमद, रणजीत सिंह, चंदन कुमार गोंड, मुकेश कुमार, अनूप सिंह, क्रांति देव सिंह, राम दरस शर्मा प्रेम नारायण पांडे, रितेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में फैजान अली अंसारी आशिक अली संस्कार गोंड़ आकर्षिका सिंह शिवानी सिंह ज्ञानेश्वर शर्मा सहित कुल 60 विद्यार्थी शामिल रहे।