अपर जिला जज/सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया वन स्टॉप सेन्टर सखी का निरीक्षण

346

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वाधान में आज 16.05.2024 को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर सखी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहाँ की व्यवस्था, साफ-सफाई, खान-पान, पेयजल की व्यवस्था सबकुछ सही-सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की खामी नहीं पायी गयी। निरीक्षण में रीता यादव सेन्टर मैनेजर, चन्दा सिंह पैरामेडिकल नर्स, पुष्पा राय महिला चौकी इंचार्ज, विनय कुमार शर्मा संरक्षण अधिकारी, ओमप्रकाश यादव वरिष्ठ सहायक जिला प्रोवेशन कार्यालय, सरिता भारती महिला होमगार्ड व श्रीमती शीला उपस्थित मिलीं। अपर जिला जज / सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने स्थायी लोक अदालत की सदस्य गीता त्रिपाठी के साथ वन स्टॉप सेन्टर के बैरक का मुआयान किया गया, जिसमें एक लड़की पायी गयी जो दिल्ली पुलिस द्वारा निरीक्षण के ठीक पहले पहुँचा कर गयी थी। श्री त्रिपाठी ने लड़की से बात की उसके बारे में जाना। लड़की ने बताया कि वह लगभग 8 माह पूर्व अपनी माँ से मिलने दिल्ली चली गयी थी, उसकी माँ नहीं मिली। वह आज यहाँ दिल्ली पुलिस द्वारा लायी गयी है। वन स्टॉप की सेन्टर मैनेजर रीता यादव द्वारा बताया गया कि उसका घर थाना तरयासुजान के अन्तर्गत आता है, उसके परिजनों से बात करने की कोशिश की जा रही है, शाम तक उसके परिजन आकर उसको ले जायेगे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय लिपिक प्रदीप कुमार झा व डाटा इन्ट्री ऑपरेटर विजय कुमार मिश्र उपस्थित रहे।