नेबुआ नौरंगिया : किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार के छात्र/छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंकों से किया विधालय टॉप

229

डाक टाइम्स न्यूज नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार के छात्र/छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया । हाईस्कूल परीक्षा में वसीम अंसारी ने 91.3% अंक के साथ

छात्र वसीम अंसारी

विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा अजय कुमार ने 80.66% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे और शाहिद अंसारी ने 79%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे साथ छात्राओं में कुमारी अमृता गौतम 86.33% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही।

छात्रा अमृता गौतम

छात्रा अर्चना यादव 

अर्चना यादव 85.83% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही और सोनम यादव 83.5% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही शाहेला बेगम,रेशमा खातून सहित अनेकों छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया।इंटरमीडिएट में कुमारी सोनी चौरसिया, नूरशमा,नेहा यादव,छोटेलाल गोंड ने बेहतर प्रदर्शन किया।तथा विद्यालय एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय,अंग्रेजी शिक्षक धनंजय कुमार सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।