कुशीनगर : एफआईआर दर्ज कराने व न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने के बावजूद भी नहीं मिल रहा न्याय, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

376

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कुशीनगर 

👉👉 थाने से लेकर उच्च अधिकारियों के न्याय का दरवाज़ा खटखटा चुकी है उक्त महिला, नहीं मिला न्याय 

👉👉 महिला ने कहा कि ये कैसा न्याय विधान है जहां दर-दर की ठोकरे खाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा 
कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने दिनाँक 12 मार्च 2024 को अपने पुत्री के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ गांव के ही तीन लोगो के ऊपर छेड़छाड़, दुष्कर्म करने का प्रयास तथा मारने पीटने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगा रहीं है। सौंपे पत्र में कहा है कि हमारे गांव के मनबढ़ लोगो ने हमारी पुत्री को अकेला जान हमारे घर में घुस गये तथा हमारी पुत्री से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने लगे पुत्री के विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगें मेरी बेटी चीखने चिल्लाने लगी । इतने में शोर सुनकर बकरी बाँधने बगल के मकान में गई छोटी बेटी आ गई और मुल्जिमानों का विरोध करने लगी ।
मनबढ़ मुल्जिमान हमारी दोनों पुत्रियों को मार पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिये । इतने में आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गये जिन्हें देख मुल्जिमान भाग निकले । घटना की सूचना स्थानीय थाने में देने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अंततः उक्त महिला एफआईआर दर्ज कराने व न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने के बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है। हार थक कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहीं है। महिला ने तहरीर में आरोपित लोगों को सरकश व गोलबंद आदमी बताया है घटना के दिन महिला ने 112 और 1090 पर फोन की मौके पर 108 नंबर एंबुलेंस से महिला कांस्टेबल के साथ उसको स्वास्थ्य केंद्र देवतहा ले जाया गया महिला का आरोप है कि मेडिकल रिपोर्ट को थाने की पुलिस रख ली है और दे नही रहीं है। उल्लेखनीय है कि उक्त पीड़ित महिला ने दिनाँक 15 मार्च 2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर, दिनाँक 24 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिनाँक 01 अप्रेल 2024 को जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, दिनाँक 02 अप्रैल 2024 को पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए दर दर की ठोकरे खा रहीं हैं। लगभग 25 दिन बीत गए लेकिन उक्त प्राथना पत्र के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई, उक्त महिला अब न्याय पाने की आश खो बैठी है, महिला ने कहा कि स्थानीय पुलिस दबाव बना रही है की अगर ज्यादे दरखास दोगी तो तुम्हारी चौकीदारी खत्म कर दूंगा। महिला ने कहा कि ये कैसा न्याय विधान है जहां दर-दर की ठोकरे खाने के बावजूद भी न्याय नहीं मिल रहा है।  उक्त मामले के सम्बन्ध में जब डाक टाइम्स न्यूज की टीम ने प्रभारी निरीक्षक थाना अहिरौली मनोज वर्मा से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बिना पूरा विषयक सुने ही कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और फोन काट दिए। अब एक तरफ उक्त महिला लिखित शिकायत देकर उक्त घटना को दर्शाते हुए न्याय की मांग कर रहीं है तो दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक उक्त विषयक बिना सुने फोन काट रहे हैं। इस मामलें में क्या सत्यता है ये जांच का विषय है, महिला ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग कर रहीं हैं, अब देखना यह है कि क्या कानून और उच्चाधिकारी उस महिला को न्याय दिला पाते है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here