डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के पडरौना-रामकोला मार्ग पर मिश्रौली बड़ी नहर पुल के पास दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर होने से दो की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन गम्भीर रूप से हुए घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक रामकोला थाना क्षेत्र के फरना व एक पड़रौना थाना क्षेत्र के विश्राम पट्टी का निवासी हैं। घायल रामकोला थाना क्षेत्र धुंआटिकर व घुघली महराजगंज का निवासी है ।