कुशीनगर : रमजान, होलिका दहन , होली, ईद उल फितर के दृष्टिगत अपरजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

100
  1. डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर।
    पीस कमेटी की बैठक में शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु अपर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
  2. त्यौहार के मद्देनजर अमन ,शांति तथा साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित सभी व्यवस्थाओं हेतु दिए निर्देश
  3. अफवाहों पर ध्यान न दें- अपर पुलिस अधीक्षक
  4. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में जनपदवासियों से की गई सहयोग की अपेक्षा: एडीएम

जनपद में त्योहार रमजान, होलिका दहन , होली, ईद उल फितर के दृष्टिगत पीस कमेटी की आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता में व अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह की उपस्थिति में समस्त उपजिलाधिकारीगण के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की हुई। उक्त बैठक में त्यौहार रमजान, होलिका दहन, होली, ईद उल फितर के मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत सर्वप्रथम आए हुए जन सामान्य से होलिका दहन के समय तथा अन्य त्योहारों में आने वाली समस्या ,विवादित स्थानों, तथा संवेदनशील स्थानों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे जानकारी लेते हुए ,तत्काल संवेदनशील स्थलों पर उत्पन्न समस्या को निस्तारित करने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि जनपद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता भी प्रभावित हो गई है सभी आए हुए संभ्रांत लोग इसका भी ध्यान रखें तथा शांति व्यवस्था व सौहार्द्रता बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । कोई भी नई परम्परा मान्य नहीं होगी। उपस्थित अधिकारियों को नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी अपर जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने उपस्थित लोगो तथा जनपदवासियों से इस पावन पर्व पर जनसहयोग की अपेक्षा भी की तथा हर्षोल्लास के साथ प्रत्येक पाव को मनाने हेतु अपील भी किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा सम्पूर्ण त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी प्रकार की नई परम्परा की शुरुआत नही की जाएगी। त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी। अपर जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों और लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी अधिकारियो एवं मजिस्ट्रेटों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व लगन के साथ किए जाने के निर्देश दिए तथा त्यौहार के मद्देनजर साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित अधिकारी को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए गए। पीस कमेटी में आए लोगो से नवरात्र के त्योहार को शांति, व आपसी सौहार्द से मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने, प्रशासन की ओर जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु कहा। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारीगण योगेश्वर सिंह विकास उमराव श्री प्रभाकर ऋषभ पुंडीर के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, खड्डा उमेश भट्ट, सदर, तमकुही जितेंद्र कॉलरा, सभी संबंधित अधिकारीगण तथा विभिन्न धर्मों से जुड़े संभ्रांत मौलवी, काजी, धर्मगुरु, पुजारी , ग्राम प्रधान, नगर पंचायत एवं पालिका के सदस्य गण व संबंधित जन सामान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here