आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को किया जायेगा सामग्रियों का वितरण

137

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। यह सामग्री माह जनवरी 2024 के आपूर्ति आदेश के अनुसार है। जनपद के दुदही, कप्तानगंज, रामकोला, सेवरही,हाटा, फाजिलनगर के परियोजनाओं के आंगनबाड़ी केन्द्रो से सामग्री का वितरण दिनांक 14 व 15 मार्च 2024 को किया जायेगा। उक्त दिवस को विकास खण्ड दुदही, कप्तानगंज, रामकोला, सेवरही, हाटा, फाजिलनगर,के ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह भी वितरण स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा दिनांक 14 व 15 मार्च को वितरण किए जाने की सूचना ग्राम प्रधान / सभासद और अन्य जन प्रतिनिधियों को भी दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 1 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया, 1 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस ,1 कि0ग्रा0 चना दाल ,455 मि0ली0 खाद्य तेल प्रति माह ,3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को 500 ग्राम गेहूं दलिया ,500 ग्राम फॉर्टिफाइड राइस ,500 ग्राम चना दाल प्रति माह, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 1.5 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया ,1.5 फोर्टीफाइड राइस, 1.5 कि0ग्रा0चना दाल ,455 मि0ली0 खाद्य तेल प्रति माह तथा अति कुपोषित बच्चों को 1.5 कि0ग्रा0 गेहूं दलिया, 1.5 कि0ग्रा0 फोर्टीफाइड राइस, 1.5 कि0ग्रा0 चना दाल, 455 मि0ली0 खाद्य तेल प्रति माह देय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here