देश व समाज के उत्थान में पत्रकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है : विधायक विनय प्रकाश गौड़

159

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर । आज दिनाँक 01 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को कप्तानगंज कस्बे में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कालेज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई कप्तानगंज की बैठक की संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड के हाथों आये हुए संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों को परिचय वितरण किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने फुल माला तथा अंग बस्त्र भेंट कर स्वागत किया। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार पर चर्चा किया गया, तथा तहसील व ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया उसके उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने संगठन के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज की जिम्मेदारी अहम होती है, पत्रकारिता की हर कदम जोखिम और चुनौती पूर्ण होती है, सरकार व पत्रकार एक सिक्के के दो पहलू हैं ,देश व समाज के उत्थान में दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जहां सरकार की देश की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होता है।  इसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने संबोधित करते हुए संगठन के आवश्यकता व स्थापना पर विस्तृत चर्चा में कहां कि पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की भी विषेश महत्ता होती कभी कभी ग्रामीण घटना ही राष्ट्रीय पटल पर आ जाती है ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है पत्रकारों को आज की परिवेश में तमाम विडम्बनाओं के फलस्वरूप जनता की उम्मीद पर खरा उतरना होता है । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कप्तानगंज के तहसील अध्यक्ष पद पर पुन: सर्वसम्मति से फरेन्द्र पाण्डेय को चुना गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सतेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, प्रमोद पाण्डेय तथा वरिष्ठ महामंत्री के लिए संजय मिश्र,महामंत्री वरुण कांत मिश्र,अनिल जायसवाल का सर्वसम्मति से चयन किया गया। ब्लाक अध्यक्ष रामकोला के पद पर राजीव कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया। इस दौरान विकास खण्ड कप्तानगंज प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कनौजिया, मुन्ना मिश्र, नर्वदा सिंह, अरूण कुमार सिंह, जितेंद्र पाण्डेय,मुस्तफा अली, शिवेश तिवारी, अशोक मल्ल,गौतम गुप्ता,प्रदीप मिश्रा सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here