डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किसान इंटरमीडिएट कॉलेज साखोपार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट के वर्ष 2024 की परीक्षाओं के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व्यवस्थापक से कुल विद्यार्थियों की उपस्थिति, परीक्षा कक्षों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा सीसीटीवी युक्त कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम , परीक्षा कक्षों का बारी बारी से निरीक्षण किया गया। जिसपर केंद्र व्यवस्थापक / प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया की आज 9 कमरों में संचालित हो रही है एवं 391 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 375 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 16 अनुपस्थित है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण अनवरत संचालित की जा रही थी।जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापक और ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को शासन / विभाग द्वारा दिए गए निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए अपने अपने परीक्षा केन्द्रो पर सुचितापूर्ण ढ़ग से निष्पक्ष परीक्षा कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी कर रहे केन्द्र व्यवस्थापक और मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगें कि सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में सी०सी०टी०वी० कैमरें अनवरत संचालित रहें और स्ट्रांग रूम के ताले में खोलने और लगाने के उपरांत शील अवश्य करें। सभी परीक्षा से संबंधित कार्य कैमरे की निगरानी में ही क्रियान्वित हो। रूट्रांग रूम प्रश्न पत्र निकालने के समय ही खोला जाए। प्रश्न पत्र डबल लॉक वाली लोहे की आलमारी में ही रहेगें। प्रश्न पत्र निकालने हेतु डबल लाक वाली लोहे की आलमारी केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खोला जाए। कहा की परीक्षा सकुशल संपन्न कराने का कार्य अतिमहत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापवाही क्षम्य नहीं होगी।