डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर ।
आज आज दिनांक 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को विकास खण्ड कप्तानगंज ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस व जायद गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा कृषको के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16 वी क़िस्त भेजने का लाइव प्रसारण कृषकों को दिखाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दीपलाल भारती, कप्तानगंज विकासखंड के मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा, पिछला वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी(कृषि) बृजेश तिवारी की उपस्थिति
में किया गया । इस कार्यक्रम में बीज गोदाम प्रभारी हेमन्त कुमार द्वारा पी0ओ0एस0 मशीन से कुछ कृषको को जिप्सम वितरण कर डेमो दिखाया गया एवम बी0टी0एम 0 राणा प्रताप सिंह द्वारा जायद की प्रमुख फसलों जैसे उर्द, मूँग आदि एवम खेती क्रियाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम में ए0डी0ओ0(पी0पी0) अरविंद पटेल,संदीप कुमार ए0टी0एम0,धर्मेंद्र सिंह ए0टी0एम0,राजीव सिंह, गुलाब, राजेन्द्र सिंह, अरविंद यादव,संतोष सिंह,ध्रुव सिंह, मुखलाल, सविता देवी, गुड़िया देवी, निशा देवी सहित आदि कृषक उपस्थित रहे।