डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
स्थानीय नगर स्थित गुरुकुल एकेडमी में सर सीवी रमन के याद में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा रहे। जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की काफी सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की
कामना की। इस अवसर पर बच्चों ने चंद्रयान, बायोगैस, विंडमिल, ग्रीनहाउस, सोलर सिस्टम, वाटर अलार्म, आदि विविध मॉडलों का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें खुशी यादव, करिश्मा राय और मोहिनी भारती को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय का स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने मेले में अपने विविध पकवानों के दुकान भी लगाए जिसमें शुभम पटेल अंकित यादव, आकृति कृति तथा प्रतिष्ठा व तेजस्वी की टीम को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान दिया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में अनुभव पांडे सुमित्रा चौहान विभु देव दुबे को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय और प्राथमिक वर्ग में आर्यन निखिल कुशवाहा और सत्यम को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य कपिल देव तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार और अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अनुराग श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव, रवि चौरसिया, अक्षय मिश्रा, नितेश मिश्रा, राजन यादव, संतोष सिंह, अंजलि मद्धेशिया, अंकित विश्वकर्मा, विंध्यवासिनी पाठक, रेनू पांडे, अनामिका नेहा, बबीता उपस्थित रहे। मेले में बच्चों का झूला बच्चों के लिए विशेष मनोहारी रहा।