डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा / कुशीनगर । खड्डा नगर में स्थित श्री गांधी इण्टरमीडिएट कालेज के छात्र – छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत मतदान की अपील की । आज दिनाँक 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में श्री गांधी इण्टरमीडिएट कालेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया । इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर व क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी खड्डा आशुतोष ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम आशुतोष ने कहा कि हम सभी के शत प्रतिशत मतदान से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा। प्रधानाचार्य डा . अमरजीत पाण्डेय ने कहा कि आपका शत प्रतिशत मतदान लोकतंत्र की जान है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक , कर्मचारियों सहित
छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए य़ह अपील किया गया कि आप अपने सभी संपर्क के लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक और प्रेरित करें । कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने नगर भ्रमण कर लोगों की मतदान के लिए जागरूक किया । इस दौरान तहसीलदार महेश कुमार , प्रवक्ता दिवाकर यादव, प्रवक्ता शेषनाथ राय, प्रवक्ता सुमंत पांडे, रितेश पांडे आदि अध्यापक गण उपस्थित रहें।