डाक टाइम्स समाचार पत्र एजेंसी खड्डा/कुशीनगर।
विकास खण्ड खड्डा के ग्राम पंचायत सोहरौना में स्थित कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज में त्रिदिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस जनपदीय स्तरीय ताइक्वांडो आज दिनाँक 29 अक्टूबर को संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ निलेश मिश्रा पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत खड्डा व वरिष्ठ भाजपा नेता विधानसभा खड्डा रहे। विद्यालय के प्रबंधक रामनरेश चौरसिया ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों एवं पत्रकार दीर्घा में बैठे छायाकार बंधुओं का माल्यार्पण
कर स्वागत किया। ताइक्वांडो कोच दिव्यांशु गोंड मैच रेफरी दीपक कुमार , अजीत चौहान, धीरज यादव अंकित यादव अमित श्रीवास्तव, सोनू चौहान, बिंदू गुप्ता व अखिलेश भारती व के देख रेख में प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें प्रतियोगिता में 29 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल,13 विद्यार्थियों ने सिल्वर मेडल व 8 विद्यार्थियों ने कांस्य मेडल अर्जित किया। इस मौके पर कांती देवी इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया उपप्रधानाचार्य गेंदा सिंह, व शिक्षक नागेंद्र चौरसिया , मेराज सिद्दीकी , शिवपर्सन शर्मा, गोविन्द सिंह, प्रवीण कुमार पाण्डेय, मधुसुदन कुशवाहा, अभिषेक , रितेश मिश्रा ,योगेन्द्र प्रसाद , दुर्गेश तिवारी ,राधेश्याम गुप्ता , राजीव यादव, रमाकांत यादव, फैज आलम , अंगद गुप्ता आदि उपस्थित रहें।