अंतर्जनपदीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने प्रतिभाग

67

Daktimes News : नगर पंचायत कप्तानगंज में स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में ब्रिलियंस चेस एकेडमी के तत्वाधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़ सहित अनेक जनपदों से आए हुए विद्यार्थियों और खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विधायक विनय प्रकाश गोंड एवं डॉक्टर सूर्यभान कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और कुल गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस आयोजन में शाश्वत सिंह प्रथम स्थान, आदित्य कुमार गुप्ता द्वितीय स्थान, रक्षित शेखर द्विवेदी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। अन्य पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में श्रेयांश श्रीवास्तव, प्राजंल मिश्रा, सोहन मित्तल, विक्रम राव अयांश सिंह, रवि कुमार, गौतम, अवंतिका पांडे, अद्विका आरुष सिंह, सहित अनेक प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय प्रकाश गोंड़ ने कहा कि शतरंज जैसे खेलों का प्रोत्साहन बहुत ही आवश्यक है ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चे इस तरह की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपना मनोवैज्ञानिक विकास कर सकते हैं। जिससे उनकी मानसिक शक्ति और बढ़ सके। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूर्यभान कुशवाहा ने कहा कि शतरंज खेल से किसी भी व्यक्ति का मानसिक विकास होता है बच्चों के अंदर शतरंज जैसे खेल उनके बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। क्योंकि ऐसे बौधिक खेलों से मानसिक का विकास होता है। खेल विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सी पी सिंह, अखिलेश पासवान, राम दरस शर्मा, चंदन कुमार गौड, जयराज सिंह, मुस्ताक अहमद, सगीर अहमद, केदारनाथ शर्मा, महताब आलम, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।