समाजसेवी पवन दूबे के नेतृत्व में प्रतिष्ठित आभूषण ब्रांड ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स में चयनित हुई 14 महिला अभ्यर्थी, खिले चेहरे

36

Daktimes News Khadda: महिलाओं के लिए रोजगार, महिला स्वावलंबन, प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को अग्रसर करने के लिए खड्डा नगर में स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में समाजसेवी एवं शिक्षाविद् पवन दूबे के नेतृत्व में देश के प्रतिष्ठित आभूषण ब्रांड ऐस्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स के पडरौना शो रूम के सौजन्य से महिलाओं के लिए आयोजित रोजगार मेला आयोजित की गई। जिसमें 55 युवतियों/ छात्राओं ने ब्रांच मैनेजर,कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, एकाउंटेंट आदि विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। इसमें 14 महिला अभ्यर्थियों का पडरौना स्थित ऐस्प्रा शोरूम हेतु चयन किया गया। ऐस्प्रा शोरूम पडरौना के एम.डी. उमंग खेतान एवं ब्रांच मैनेजर सतानिक शर्मा द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी शिक्षाविद पवन दूबे ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना भारतीय समाज में व्यापक परिवर्तन संभव नहीं है। वास्तविक रूप से विकास रोजगार एवं समृद्ध जीवन शैली से ही हो सकता है। युवतियों को आत्मनिर्भरता की ओर डटकर बढ़ना चाहिए और चुनौतियों से नहीं डरना चाहिए। तत्परता, सीखने की ललक और परिश्रम से महिलाएं न केवल कैरियर में आगे बढ़ सकती हैं बल्कि परिवार के आय का हिस्सा बनकर परिवार एवं राष्ट्र की उन्नति में योगदान भी दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिला स्वावलंबन की दिशा में क्रमशः यह अभियान चलता रहेगा। पवन दूबे द्वारा इस अवसर पर सभी अभ्यर्थियों हेतु जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से काजल, अर्चना, खुशी, ज्योति, गजाला, द्रोपदी,चांदनी,अन्नू, नीलम,आरती, पूजा, अमीषा, महिमा, सोनी आदि सम्मिलित रहीं।