एकजुट होकर आतंकवाद का सफाया करने का रखा लक्ष्य, आतंकवाद का किया विरोध

133

डाक टाइम्स न्यूज गोरखपुर । भारत की सबसे खूबसूरत वादियों में स्थित पहलगाम में धर्म पूछ कर की हत्या और बख्श दी गई महिलाओं के उजड़े सुहाग का जवाब भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया। युद्ध की अनवरत संभावना और पाकिस्तानी सीमा से असंख्य भेजे गए ड्रोन मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त किया जाना। ये खूनी आतंकवाद और उसको पालने पोसने वाले पाकिस्तान की कोई पहली घटना नहीं थीं, लेकिन इसने आम जन मानस के मध्य तनाव को काफी हद तक बढ़ा दिया। आतंकवाद किसी भी स्तर पर, किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। आतंकवाद को रोकने व इसके इर्द गिर्द व्याप्त आतंकवादी मानसिकता से सचेत रहने के साथ साथ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य के लिए सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के पश्चात नरसिम्हा राव की सरकार द्वारा 21 मई 1992 से राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस घोषित किया गया। आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर सेंट पॉल स्कूल मुगलहा गोरखपुर में पोस्टर, भाषण, देशभक्ति गीत आदि का आयोजन किया गया। ये आयोजन राजनीति शास्त्र विभाग की प्रवक्ता डॉ शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में 11वी , 12वी मानविकी विषय के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं अंकिता व स्वर्ण प्रभा के नेतृत्व में साहस, शौर्य और शक्ति के प्रतीक लाल रंग के रिबन को बांध कर तथा प्रधानाचार्य व शिक्षक – शिक्षिकाओं के के हस्त छाप द्वारा हुआ। 12वी की छात्रा शारवि द्वारा सभी को आतंकवाद विरोधी दिवस  की शपथ दिलाई गई।  विषय का परिचय 12वी के छात्र पार्थ मिश्रा द्वारा दिया गया। 11वी के छात्र छात्रा क्रमशः हर्ष, अनाहिता, सानवी, चारु, श्रीयम तथा 12वी के आदित्य दक्ष, आदित्य सिंह, अक्षत और शारवी आदि ने आतंकवाद के विविध बर्बरता पूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डालने के साथ इसका पुरजोर विरोध करते  हुए एकजुट होकर आतंकवाद का सफाया करने का लक्ष्य रखा।  स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन चौधरी व उप प्रधानाचार्या नम्रता चौधरी ने युवाओं में आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के प्रयास की सराहना की। वरिष्ठ शिक्षिका अंजू मिस, प्रवीना मिस ने भी आतंकवादी घटनाओं से पूरी तरह देश व धरती को सुरक्षित करने के विचार का समर्थन किया।  कार्यक्रम का समापन सामूहिक देशभक्ति गीत के साथ हुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन 12वी के छात्र रूद्रान्श रंजन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए हैरी सर व श्वेता जॉनसन मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुश्री श्रीवास्तव द्वारा किया गया।