विदेशों में रोजगार हेतु करे आवेदन अन्तिम तिथि 31 मार्च 2025

201

Daktimes News Kushinagar : जिला सेवायोजन अधिकारी, संजय कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग व राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की संयुक्त पहल से युवाओं को विदेशों में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार अभियान के अन्तर्गत तीन देशों में नर्सिंग और होमकेयर के योग्यताधारी अभ्यर्थियों को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। विदेशों में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोज विभाग के वेब पोर्टल रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इजरायल, जर्मनी और जापान में होम केयर गिवर, पेशेंट केयर एवं नर्सिंग क्षेत्र में रोजगार दिये जा रहे है। इजरायल में होम बेस्ट केयरगिवर के 5000 पद रिक्त हैं, इसके लिए 25 से 45 वर्ष आयु के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवदेन कर सकते है। अभ्यर्थियों के पास केयरगिवर के रूप में 990 घंटे का अनुभव, नर्सिंग फिजियोथेरेपी, नर्स असिस्टेंट, मिडवाइफ में डिप्लोमा या जीडीए, एएनसी, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग का कोर्स किए होना अनिवार्य है, साथ ही 03 वर्ष का वैध पासपोर्ट एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों का वेतन भारतीय मुद्रा के रूप में रू0-1,31818.00/- प्राप्त होगा। जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के 250 पद रिक्त हैं, इसमें 24 से 40 वर्ष आयु के बीसएसी नर्सिंग, जीएनएम एवं एक साल का अनुभव रखने वाले महिला, पुरूष अभ्यर्थी आवदेन कर सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का वेतन भारतीय मुद्रा के रूप में रू0-2,29925.00/- प्राप्त होगा तथा जापान में केयरगिवर के 50 पद रिक्त हैं। इसमें 20 से 27 वर्ष आयु के जीडीए डिप्लोमा, नर्सिंग डिप्लोमा एव तीन माह का अनुभव रखने वाले महिला, पुरूष अभ्यर्थी आवदेन कर सकते है। चयनित अभ्यर्थियों का वेतन भारतीय मुद्रा के रूप में रू0-1,16,976.00/- प्राप्त होगा। आवेदन पूर्णतया ऑनलाइन है तथा रोजगार संगम पोर्टल पर भर्ती से सम्बन्धित लगने वाले फीस एवं आवदेन करने से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गई है। आवेदन एवं रिक्ति से संबंधित अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर से संपर्क स्थापित कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही है।