Daktimes News khadda Kushinagar: दिनांक 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को तहसील मुख्यालय खड्डा में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील खड्डा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी गणों का शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि में अनुराग पांडे उपाध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश, विवेकानंद पांडे विधायक खड्डा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे ने शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस शपथ ग्रहण समारोह में एडवोकेट अरविंद पांडे नवनिर्वाचित अध्यक्ष, एडवोकेट मोहन कुशवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट अनिल सिंह को महामंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ सांसद विजय कुमार दुबे सहित आए हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिलाई गई । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि ने वकील अपने पेशे के प्रति ईमानदारी बरते तथा वह गरीबों की मदद करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत खड्डा के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी व सामाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध गुप्ता ने समाज के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिवक्ता गणों से अपील करते हुए कहा कि अधिवक्ता आम जनों का मदद कर गरीबों की लाठी का सहारा बनने का काम करेंगे सबको यही आशा और उम्मीद है कि अधिवक्ता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी खड्डा मोहम्मद जफर खान, तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक खड्डा, भाजपा नेता डॉ निलेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, भाजपा नेता संतोष जायसवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।