Daktimes News Kushinagar: विकास खण्ड नौरगिया के पकडीयार बजार के चरीघरवा मे स्थित पानी की टंकी पर बुधवार को कुछ बच्चें सबसे ऊपर चढ़कर सेल्फी प्वाइंट बना रहे है। पानी की टंकी पर चढ़कर खतरनाक स्टंट करना एक जोखिम भरा काम है जो अक्सर खबरों में आता है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें कुछ https://www.facebook.com/share/v/15idafAqBg/ बच्चे पानी की टंकी पर चढ़कर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उसे खतरनाक और अव्यवस्थित बताया। जिससे जान जोखिम का खतरा बन रहा है। यह महत्वपूर्ण है कि लोग ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।