Daktimes News Kushinagar कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार थाना अहिरौली बाजार द्वारा थाना अहिरौली बाजार पर वर्ष 2023-2024 के कुल 31 मुकदमों में बरामद अवैध देशी व कच्ची शराब को नष्ट कराने का आदेश न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में बुधवार को थाना परिसर में जे0सी0बी0 से गढ्ढा खुदवा कर कुल 31 मुकदमों में बरामद अवैध देशी व कच्ची शराब को नियमानुसार नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल 31 मुकदमा तथा माल 320.4 लीटर शराब कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। जिनके उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया जिसमें कुंदन कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कसया,धवल प्रताप शाही सहायक अभियोजन अधिकारी, दिनेश कमार थानाध्यक्ष,ओमजी पाण्डेय हेड मोहर्रिर,प्रहलाद चौहान कास्टेबल मोहर्रिर, सुरेश यादव लिपिक कार्यालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि लोग शामिल रहे|