श्रीमद् भागवत कथा हेतु निकली कलश यात्रा, 501 कन्याओं ने कलश में भरा जल

164

डाक टाइम्स न्यूज। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन विकास खंड कप्तानगंज के पकड़ी चौराहा पर किया जा रहा है। इससे पूर्व बुधवार को भब्य कलश यात्रा निकाल कर जल भरा गया। इस कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। यह कलश यात्रा शुभ विवाह वाटिका एण्ड मैरेज हाल से शिव मंदिर, सोहरौना, लखिमा, तवक्कलपुर होते होलिया गांव के श्रीराम जानकी मंदिर स्थित पोखरें पर पहुंचें। जहां से 501 कन्याओं ने पुरोहितों के मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा। जल भरने के बाद कलश यात्रा पुनः श्रीमद्भागवत कथा पर पहुंची जहां कलश को कथा मण्डप में स्थापित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि आनन्द सिंह ने बताया 12 फरवरी से 19 फरवरी तक शाम छः बजे से रात नौ बजे तक पंडित राधेश्याम शास्त्री द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा। 19 फरवरी को कथा का समापन तथा विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा। इस दौरान कैलाश चन्द, ओमप्रकाश सिंह आशुतोष सिंह, राजनाथ गिरी, शिब्बन लाल, अमर सिंह, रामनरेश, अक्षय गुप्ता, रमाशंकर, राजू मद्धेशिया सहित माताएं बहनें कलश यात्रा में शामिल रही है।