कृषि विभाग द्वारा यंत्रो की ई-लाटरी हुई संपन्न

138

Daktimes News Kushinagar: दिनांक 11.02.2025 को विकास भवन स्थित सभागार में कृषि विभाग की सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन/सी०आर०एम्० योजनान्तर्गत रु०10000 से अधिक की अनुदान राशि पर उपलब्ध यंत्रों के आवेदक कृषकों के चयन की प्रक्रिया मुख्य विकास अधिकारी महोदया की अध्क्षता में ई- लॉटरी के माध्यम से जिला स्तरीय समिति के समक्ष सफलतापूर्वक संपन्न हुई। योजना के अंतर्गत विकासखंडवार कुल 13 कस्टम हायरिंग सेंटर, 1 हाई टेकहब फॉर कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 133 सिंगल यंत्रो की लॉटरी कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल पर कराई गई। प्रत्येक यंत्र की लॉटरी संपन्न होने के उपरांत चयनित कृषक एवं प्रतीक्षा सूची के कृषकों के मोबाइल पर तत्काल एसएमएस संदेश प्राप्त हुए, लॉटरी में चयनित कृषक बन्धु यंत्र क्रय के सम्बन्ध में किसी भी शंका के समाधान या जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कृषि भवन,हरका चौक स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक पर सम्पर्क कर सकते है, कृषकों ने विभाग द्वारा आयोजित लॉटरी की प्रक्रिया को निष्पक्ष बताते हुए इसके आयोजन को पूर्णतया संतोषजनक बताया।