कूटनीति और रणनीति में उत्कृष्टता प्राप्त करने व युवाओं को सार्वजनिक मंचों पर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए किया गया जागरूक

85

DakTimes News : सेंट पॉल स्कूल मुगलहा के 11वी राजनीति शास्त्र के छात्र-छात्राओं द्वारा युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं को सार्वजनिक मंचों पर आत्मविश्वास बढ़ाने एवं कूटनीति और रणनीति में उत्कृष्टता प्राप्त करने में एक अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री के रूप मे रुद्राअंश रंजन के नेतृत्व में प्रबल, अनुश्री , शारवी , आदित्य दक्ष, अक्षत, तनिष्क़ा आदि ने वित्त, महिला एवं बाल विकास, विदेश, गृह, रक्षा आदि मंत्रालय के रूप में विपक्ष के सवाल जवाब का बेहतर प्रदर्शन किया। विपक्ष का नेतृत्व आदित्य सिंह ने किया जिनके टीम से आयुषि, दिया, कुलदीप, अनिका आदि ने अनेक मुद्दों पर सरकारी कार्य प्रणाली पर प्रहार किया। संसद की अध्यक्षता साक्षी जोशुआ ने किया। कार्यक्रम में स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती प्रवीना जोशुआ ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। श्रीमती अंजू गुप्ता ने छात्रों के विषय के प्रति जागरूकता के लिए बधाई दिया। साथ ही डॉ श्वेता जॉनसन ने इसे छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के आवश्यक बताया। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति शास्त्र की अध्यापिका डॉ शालिनी ने किया।