श्री विष्णु महायज्ञ हेतु निकाली गई कलश यात्रा

260

डाक टाइम्स न्यूज। विकासखंड कप्तानगंज के प्रसिद्ध कुलकुला धाम में दिनाँक 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार को श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन पर आज रविवार को भव्य कलश/शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। यह यात्रा कुलकुला धाम से भड़सर, कारीतीन, भड़सर नरायन, इन्दरपुर सोहनी होते कप्तानगंज स्थित रामजानकी गण्डक नदी घाट पर पहुंचीं जहां कलश यात्रा में शामिल 1001 कन्याओं ने पुरोहितों के मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा । जल भरने के बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञस्थल पर पहुंची जहां

कलश को यज्ञ मण्डप में स्थापित कर यज्ञ प्रारम्भ हुआ । मंदिर के महंथ फलाहारी संत रामदास ने बताया 3 फरवरी से 13 फरवरी तक दिन में पंडित वीरेन्द्र तिवारी द्वारा प्रवचन, संत समागम, संगीतमय तथा रात में वृंदावन धाम से पधारे लीला मण्डली के कलाकारों रामलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। चौदह फरवरी को यज्ञ का समापन तथा विशाल भण्डारा आयोजित किया जायेगा। इस दौरान भरत गुप्ता, बच्चा सिंह, बेगलाल गुप्ता, सुशील मिश्र, देवानंद दूबे, ऋतुराज सिंह सहित अन्य ग्रामीण व मंदिर के भक्तगण उपस्थित रहें।