डीएम ने किया तीन नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण

361

डाक टाइम्स न्यूज जनपद कुशीनगर।

जनहित व शासकीय कार्यहित में डीएम कुशीनगर विशाल भारद्वाज ने किया तीन नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया है, जिसमें श्री मति अंजू नायब तहसीलदार पडरौना से नायब तहसीलदार खड्डा, शैलेश कुमार सिंह नायब तहसीलदार कसया से नायब तहसीलदार पडरौना, अभिषेक कुमार नायब तहसीलदार खड्डा से नायब तहसीलदार कसया बनाएं गए। नवीन तैनाती के साथ ही शैलेश कुमार सिंह व अभिषेक कुमार को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Oplus_131072