एडीएम (न्यायिक) की अगुवाई में शोक सभा का किया गया आयोजन

121

डाक टाइम्स न्यूज । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन होने पर दिवंगत आत्मा के सम्मान में आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय की उपस्थिति में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु समस्त उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की माता जी के निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस दौरान उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट अनिल कुमार यादव , प्रिंस सिंह सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालय के विभागाध्यक्ष एवं पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।