दो दिवस कार्यक्रम मेरा युवा भारत खेल प्रतियोगिता समारोह का हुआ आयोजन

149

डाक टाइम्स न्यूज । श्रीमती चम्पा देवी इंटरमीडिएट कॉलेज माघी विशुनपुरा पडरौना कुशीनगर के प्रांगड़ में प्रथम दिवस में 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ऋषिकेश कुमार प्रथम , नीतेश कुमार द्वितीय एवं वीरू तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं पर कुश्ती प्रतियोगिता में नीतेश प्रथम,अर्जुन द्वितीय एवं पंकज,संदीप पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में कबड्डी प्रतियोगिता में काजल कुमारी टीम कप्तान हाटा एवं आमिना खातून टीम कप्तान माघी विशुनपुरा के बीच हाटा ने प्रथम स्थान एवं माघी विशुनपुरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम की अगली कड़ी में बैडमिंटन प्रतियोगिता जो आमिना एवं सोलंकी पटेल के बीच खेला गया जिसमें सोलंकी पटेल ने प्रथम एवं आमिना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । साइकिल टर्टल रेस में प्रथम सलीना खातून द्वितीय सरोज कुमारी एवं तृतीय सत्यभामा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिवस बालिबाल प्रतियोगिता जिनमें सिद्धू मधेशिया विजेता एवम् कुणाल उपविजेता रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि त्रिलोकी नाथ सिंह चेयरमैन केन यूनियन कप्तानगंज विशिष्ट अतिथि रवि निषाद क्रीड़ा अधिकारी कुशीनगर, सचिन जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशीनगर, वी डी यादव प्रधानाचार्य लक्ष्मीगंज , बजरंगी पहलवान जिला केशरी कुश्ती संघ नंदकिशोर यादव , शैलेश कुशवाहा ग्राम प्रधान पडरी , कर्मबीर यादव ग्राम प्रधान रतनवा अखिलेश जायसवाल , रम्भू नाथ ग्राम प्रधान माघी विशुनपुरा विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार यादव ,ज्ञानचंद्र शर्म, उमा शंकर ,राहुल , भरत पटेल गौतम यादव ,अवनिश ,कन्हैया , मुख्तार जी, कुमारी स्वेता जी, कुमारी रेखा , कुमारी रिया ,काजल , वंदना देवी , रीता देवी ,सरोज देवी सुगंती देवी जी इत्यादि अतिथिगण मौजूद रहे । विद्यालय के प्रबंधक मुन्नी कुशवाहा पत्नी हिमालय कुशवाहा, संरक्षक राजेश कुशवाहा संस्थापक सुकई कुशवाहा जी ने बच्चों को उत्साहित किए उन्होंने सभी बच्चों के खेल के प्रति जुड़े रहने की बात की क्योंकि खेल से शारीरिक विकास होता है जो बच्चों के लिए लाभदायक होती हैं साथ ही साथ उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुएं उन्हें आशीर्वाद प्रदान किए।