डाक टाइम्स न्यूज रामकोला कुशीनगर । ब्लॉक सभागार रामकोला में सोमवार को बीडीओ विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोशल ऑडिट एग्जिट कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी ऊषा पाल, जिला कोऑर्डिनेटर अनन्त भार्गव की ओर से सोशल ऑडिट एग्जिट कॉन्फ्रेंस की बैठक में सभी लम्बित प्रकरणों को अवगत कराया गया। बैठक में ब्लॉक के समस्त सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक मौजूद रहे। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण तथा राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा सोशल ऑडिट किया जाना आदि विषयों पर भी
विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ,अभिषेक सिंह,मिर्जा राशिद,अरविंद कुमार, जियाऊर रहमान,विवेक यादव,मिथिलेश यादव अमरेंद्र दीक्षित, तकनीकी सहायक रमाशंकर शुक्ला, जेपी सिंह,छठठू उपाध्याय बीआरपी0 महेन्द्र सिंह,महेंद्र कुशवाहा, अशोक कुमार ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।