120 टन की क्षमता वाला धर्मकांटा का हुआ उद्घाटन, व्यापारियों व किसानों को तौल करने में मिलेगी राहत

188

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

खड्डा तहसील क्षेत्र के जखिनिया चौराहा पनियहवा रोड पर स्थित श्री बालाजी धर्मकांटा का उद्घाटन दिनाँक 4 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पांडेय की अनुपस्थिति में खड्डा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने फीता काटकर धर्मकांटा का उद्घाटन किया। इस 120 टन की क्षमता वाले धर्मकांटा पर भारी वाहनों का वजन तौला जाएगा जो पूर्णत्या कंप्यूटराइज्ड है।
धर्मकांटा के प्रोपराइटर लक्ष्मण जायसवाल ने कहा कि इस 120 टन की क्षमता वाले धर्मकांटा अपने क्षेत्र में होने से व्यापारियों व क्षेत्रीय किसानों को तौल के लिए अब बाहर कहीं नहीं जाना पड़ेगा और अधिक वजन का भी तौल हो जाएगा जिससे किसानों और व्यापरियों को बड़ी राहत मिलेगी और कार्य भी आसानी से हो जाएगा।
इस दौरान अनिरुद्ध गुप्ता, आलोक तिवारी, संतोष जायसवाल, रमेश जायसवाल, दिनेश जायसवाल, संजय गुप्ता, सोनू जायसवाल, अभय जायसवाल सहित किसान व क्षेत्रीय समाजसेवी व नगर वासी गण उपस्थित रहें।