प्रभारी एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय व एफसीआई केंद्र का किया औचक निरीक्षण

403

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

प्रभारी उपजिलाधिकारी खड्डा प्रशांत कुमार द्वारा आज दिनाँक 4 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को खड्डा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बहेलिया का औचक निरीक्षण किया गया। प्रभारी एसडीएम ने विद्यालय की व्यवस्था, बच्चों की संख्या व उपस्थिति पंजिका आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एक अध्यापिका अनुपस्थित मिली।

प्राथमिक विद्यालय बहेलिया का औचक निरीक्षण करते प्रभारी एसडीएम 

इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी अमित चौहान ने बताया कि अभी हमें कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी अध्यापिका के अनुपस्थित होने की जानकारी है। बीईओ ने कहा कि हम पता करके आपको जानकारी दिया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में प्रभारी एसडीएम ने एफसीआई गोदाम खड्डा का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें खरीद संबंधी जानकारी लिया गया। इस दौरान आज 2 किसानों से 60 कुंतल धान तथा अबतक 2912 क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है। प्रभारी एसडीएम ने धान खरीद के लक्ष्य 25000 कुंतल के सापेक्ष खरीद करने व मिलों पर धान प्रेषित करने के लिए निर्देश दिया गया। निरीक्षण में बोरे की उपलब्धता पर्याप्त है मिली। इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दयासागर गुप्ता, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

एफसीआई केंद्र का औचक निरीक्षण करते प्रभारी एसडीएम 

निरीक्षण के क्रम में तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रापुर में नाली के विवाद को प्रभारी एसडीएम ने अपने विवेक से शांति व्यवस्था के साथ समस्या का समाधान किया।

विवाद का समाधान करते प्रभारी एसडीएम