आई0 टी0 आई0 पडरौना में टैबलेट वितरण किया गया

74

डाक टाइम्स न्यूज

प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम विधायक सदर /पडरौना मनीष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए उनके द्वारा प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया। जिसमें मुख्य रूप नोडल प्रधानाचार्य आलोक कुमार मौर्य, पारसनाथ प्रसाद व० कार्यदेशक, वी०एन० गुप्ता व० अनुदेशक, रामाशीष राय, रंजीत कुमार, अभिषेक सिंह, अनिल वर्मा, अमित कुमार मौर्य, मस्तराज सिंह मेराज अहमद एवं विवेक ठाकुर आदि अनुदेशक / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।