प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी

222

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर ।

विकास खण्ड परिसर कप्तानगंज में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ तथा उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ( प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष) ने फीता काट कर किया। सोमवार को आयोजित प्रदर्शनी के बतौर मुख्य अतिथि विशाल सिंह ने प्रर्दशनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचे तथा अधिक अधिक लोगों को इस योजनाओं का लाभ मिल सके। खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ल ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं ,उसे अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचा कर किसानों को लाभान्वित किया जाता है, इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्देश्य यही है, प्रदर्शनी के विषय में सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने गांवों में प्रर्दशनी का अवलोकन करने के विषय लोगों को प्रेरित करें। प्रर्दशनी में मुख्य रूप से खेल कूद, कृषि, दीपोत्सव,शिक्षा, स्वरोजगार, नि: विद्युत कनेक्शन, कौशल विकास, कुशीनगर बुद्ध परिनिर्वाण पर्यटन,अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नैमिषारण, अंतर्देशीय जल मार्ग, उज्ज्वला गैस योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी तीन दिवसीय प्रर्दशनी के द्वारा दी जा रही है। जिसे देखकर लोग लाभान्वित हो सकते हैं। इस अवसर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, ऋतुराज चौबे, रंजीत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश सिंह, नौशाद सिद्दीकी, अंबिका गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, विनोद साहनी, बाल किशुन प्रजापति, प्रधान प्रतिनिधि राजू पासवान, प्रधान श्याम देव राजभर, प्रधान प्रतिनिधि मनीष मिश्रा, आनंद प्रकाश सिंह, रत्नेश भारद्वाज,विजय सिंह, गौतम सिंह, सुभाष यादव, सत्येन्द्र सिंह,राम कृपाल,अरविंद चौबे, शिव बर्धन सिंह धर्मेन्द्र शर्मा, अंकित राव, अमित राव,अमन राव, सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।