डाक टाइम्स न्यूज ।
बोदरवार। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बोदरवार बाजार से मूर्ति विसर्जन देखने आई नौ वर्षीय बच्ची के गायब होने की सूचना से बोदरवार चौकी की पुलिस रातभर हलकान रही और उसे ढूढ़ने का लगातार प्रयास करती रहीं। बुधवार सुबह पुलिस ने अथक प्रयास कर बच्ची को उसकी सहेली के घर से ढूढ़ निकाला । बोदरवार बाजार के अहिरौली टोला में एक बच्ची अपने मौसा के घर रहकर पढ़ाई करती है । बच्ची के मां बाप दोनों नही है । नौ वर्षीय बच्ची मंगलवार को स्कूल गई थी जो स्कूल से छुट्टी के बाद अपने परिजनों को बिना बताएं अपने किसी सहेली के घर मूर्ति विसर्जन देखने के बाद रुक गई । बच्ची के देर शाम तक घर न पहुंचने से घर वाले काफी देर तक ढूढ़ते रहे । थक हार कर देर रात बोदरवार पुलिस चौकी पर सूचना दिए । चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार किसी अनहोनी की आशंका से मयफोर्स पूरी रात बच्ची ढूढ़ते रहे । बच्ची सुबह सम्मे चौक के रास्ते बैग लिए स्कूल को जा रही थी तभी किसी ने पुलिस को सूचना दिया । रात भर हलकान बोदरवार चौकी की पुलिस बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया । प्रभारी निरीक्षक राजकुमार बरवार ने बताया कि बच्ची स्कूल से छुट्टी के बाद मूर्ति विसर्जन देखने के लिए अपनी सहेलियों के साथ रुक गई थी । मूर्ति विसर्जन के बाद काफी रात हो जाने से परिजनों की डांट की वजह से किसी सहेली के घर रुक गई । सुबह जब स्कूल के लिए जा रही थी तभी किसी ने पुलिस को सूचना दिया । पुलिस ने 15 घण्टे के अन्दर नौ वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है । बच्ची मिलते ही परिजनों की आंखे खुशी से नम हो गई और परिजनों ने कप्तानगंज पुलिस को धन्यावाद ज्ञापित किया, इस सराहनीय कार्य और पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्यवाई से बच्ची का मिलने और उसके परिजनों को सुपुर्द करने से चहुंओर पुलिस की प्रसंसा की जा रहीं है।