डाक टाइम्स न्यूज गोरखपुर ।
महात्मा गांधी पी जी कालेज गोरखपुर के विज्ञान सभागार में गोरखपुर की साहित्यिक संस्था भागीरथी सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में भागीरथी साहित्य सम्मान 24 का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह आयोजन प्रो.रामदेव शुक्ल की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। जिसमें साहित्य क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कवि/साहित्यकारों व पत्रकारों गणों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद में साहित्य का अलख जगाने वाले 25 वर्षों से कप्तानगंज में एक साहित्यिक संस्था प्रभात साहित्य सेवा समिति का संचालन व समय समय पर अखिल कवि समेल्लन कराने वाले कवि बेचू बी ए को भागीरथी साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने अंग वस्त्र , चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट किया। सम्मान मिलने पर आनन्द कृष्ण त्रिपाठी, डा इम्तियाज समर, बेनिगोपाल शर्मा, अर्शी बस्तवी, विनोद गुप्ता, नूरुद्दीन नूर, कन्हिया लाल करुण, आनन्द गुप्ता, अरमान मंसूरी, धर्मेन्द्र निर्मल, मनोहर माही ने उनको बधाई देते हुए उनके प्रतिभा को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने की बात कही।