डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
आज दिनांक 07.10.2024 को थाना को0 पडरौना क्षेत्रांतर्गत बावली चौक से गनेशी पट्टी मूर्ति ले जाते समय रास्ते में छावनी के पास कुछ लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौज/अभद्रता व मारपीट की गई। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
पथराव व मारपीट का वायरल वीडियो
प्रकरण में तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह की बाइट।