खड्डा : वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण हेतु जांच परीक्षण शिविर आयोजित कर किया गया पंजीकरण

96

डाक टाइम्स न्यूज़ खड्डा कुशीनगर।

अब वरिष्ठ नागरिकों की दुर्बलता और दिव्यांगजनों की विकलांगता उनके जीवन की मजबूरी नहीं बनेगी। वे किसी भी कार्य के लिये दूसरों पर आश्रित नहीं होंगे। इसके लिये सरकार की ओर से वयोश्री योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी खड्डा ऋषभ पुंडीर की उपस्थिति में स्वास्थ्य जांच

परीक्षण शिविर का आयोजन करके वरिष्ठ और वृद्ध व्यक्तियों को जीवन यापन आसान करने के लिए समाज कल्याण विभाग के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु कंपनी ने वृद्ध जनों का परीक्षण किया एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए आंकड़े एकत्रित किए गए।