लगातार माँग करने के बाद भी प्राइमरी स्कूल प्रांगण से नही हटा विधुत तार और पोल : रामचन्द्र सिंह

450

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर

भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2024 को एक ज्ञापन विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी कुशीनगर को सौपते हुए अवगत कराए है कि, जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा लालाछपरा के इमिलिहाँ (भटवलिया) माडल प्राइमरी स्कूल के प्रांगण से हाईटेंशन विधुत तार गया हुआ और एक विधुत पोल स्कूल प्रांगण में ही स्थित है जिसके वजह से प्रत्येक दिन उपरोक्त स्कूल के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। स्कूल प्रांगण से विधुत का तार और पोल को हटवाने के लिए हमारे यूनियन द्वारा विगत लगभग तीन वर्षों से लगातार माँग किया जा रहा है मगर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विधुत का तार और पोल को स्कूल प्रांगण से हटवाने के लिए आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया जो चिन्ता और चिन्तन का विषय है। इस प्राइमरी स्कूल में रोजाना सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करने आते है। यदि समय रहते ही इस समस्या का समाधान नही हुआ तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना होने से इनकार नही किया जा सकता है। यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह जिलाधिकारी से माँग किया है कि, उपरोक्त समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्कूल प्रांगण से विधुत का तार और पोल को हटवाया जाय ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके जो स्कूल के बच्चों के हित में होगा। आगे ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को चेताया है कि, यदि यूनियन की इस माँग को एक महीने में नही पूरा किया गया तो हमारा यूनियन कोई ठोस कदम उठाने के लिए वाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद, चांदबली, सोहन कुमार, मुन्ना, रामाधार प्रसाद, अशोक के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।