डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
दिनांक 18.09.2024 को थाना कसया के ग्राम परासखाड़ में सूचना प्राप्त हुयी कि 01 नाबालिक युवती एवं युवक के साथ मार-पीट व अभद्रता किया गया है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती एवं युवक को सकुशल बरामद किया गया तथा पीडिता की मां के प्रार्थना पत्र एवं वीडियो के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 0591/2024 धारा 115(2)/133/126(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयीं । इसी क्रम में थाना कसया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ये दोनों युवक एवं युवती पूर्व में भी घर से भाग गये थे और इस बार भागनें के बारे में हम लोगों को जानकारी हुयी और हम लोगों ने इनके साथ मारपीट और अभद्रता किया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01.त्रिलोकी पुत्र सीता निषाद, 02.अनिल कश्यप पुत्र हरिपाल कश्यप , 03.सुरज कश्यप पुत्र रामकेवल कश्यप, 04.रामअयोध्या पुत्र महाजन कश्यप,
05.अकाश कश्यप पुत्र अशर्फी कश्यप,
06.हीरामन कश्यप पुत्र नन्दू कश्यप, 07.सन्तोष पाण्डेय पुत्र जयप्रकाश पाण्डेय, 08.नेपाल कश्यप पुत्र शिवपूजन कश्यप, 09.काशी कश्यप पुत्र मकुरी कश्यप उपरोक्त सभी आरोपी परासखाड़ थाना कसया जनपद कुशीनगर के निवासी हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1-प्र0नि0 गिरिजेश उपाध्याय, उ0नि0 गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी, 3-उ0नि0 सुजीत पाण्डेय, 4-हे0का0 सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहें।