अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

101

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर ।दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अधिवक्ताओं द्वारा अभिलेखागार में मुआइना न होने व खारिज दाखिल वाद नामान्तरण प्रतिवेदन सवालखानी दर्ज होने के बावजूद भी NET पर काफी दिनों के बाद दर्ज होना एवं नामान्तरण आदेश का अनुपालन रजिस्टर्ड मानिकान व कम्प्यूटर खतौनी में काफी विलम्ब होने के पर अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने अपने पत्र में निम्नलिखित समस्याओं के समाधान हेतु मांग किया हैं। 1. तहसील अभिलेखागार में अभिलेखों का मुआइना हेतु कोई भी अधिवक्ता दरखास्त , प्रार्थना पत्र लेकर जा रहा है तो रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा अधिवक्तागण के प्रार्थना पत्र पर टिप्पड़ी लिख कर वापस कर दिया जा रहा है तथा उनके द्वारा अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार भी किया जा रहा है तथा मुआइना नहीं हो पा रहा है | 2. नामांतरण आदेश व परवाने का अनुपालन रजिस्टर मालिकान व कम्प्यूटर खतौनी में दर्ज नहीं किया जा रहा है । 3. उपनिबन्धक कार्यालय से प्राप्त रजिस्ट्री विक्रय पत्र , दान पत्र आदि की प्रमाणित प्रति न्यायालय तहसीलदार के यहाँ प्राप्त होने के उपरान्त भी 2-3 हफ्ते के बाद NET पर दर्ज होना। अधिवक्ताओं ने कहा कि उपरोक्त समस्या को लेकर अधिवक्ता संघ द्वारा तहसीलदार कप्तानगंज को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है लेकिन उक्त आदेश तीनों समस्या समाधान आज तक नहीं हुआ । अधिवक्ताओं ने उपरोक्त बिंदुओं का मांग पत्र सौंपकर समस्या का समाधान करने की अपील किया है इस दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, महामंत्री उमेश कुमार दुबे, दीनानाथ शर्मा, दिलीप कुमार, राजन पांडे, सतीश चंद्र गौड़, मनोज राय चंद्रशेखर यादव आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।