डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अवगत कराया है कि महेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता, (विद्युत) सेवरही आई०जी०आर०एस० संदर्भ सं0-60000240118553 दिनांक 28.06.2024 के माध्यम से आवेदक शर्मानन्द गोंड द्वारा विद्युत संविदाकर्मी बलराम कुशवाहा के विरूद्ध यह शिकायत किया है कि बिजली जोड़ने के नाम पर धनउगाही करने के साथ-साथ बिजली फाल्ट होने पर समय से बिजली को सही नहीं करने के कारण अन्य डिविजन मे स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत किया गया है, जिसमें उनके द्वारा जाँच आख्या रिपोर्ट के अनुसार “लाइनमैन बलिराम कुशवाहा द्वारा पैसा लेने का जानकारी संज्ञान में नही है। जॉचोपरान्त यदि ऐसा सिद्ध होता है, तो विभागीय नियमानुसार कार्यवाही / ट्रॉसफर कर दिया जायेगा।” प्रकरण का निस्तारण शासनादेश के विपरीत किया गया है। जबकि शासनादेश संख्या 1211/ चौंतींस-लो०शि०-5/2022 दिनांक 21 दिसम्बर 2022 के पैरा 1 में स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि “पात्रता की जाँच की जा रही है, अवगत करा दिया गया है, शीघ्र करा दिया जायेगा, जॉच चल रही है, सम्बन्धित से आख्या मांगी गई है, कार्यवाही की जायेगी आदि, अंकित करते हुए सन्दर्भ निस्तारित न किए जाएं अपितु संन्दर्भ का संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही कर आख्या अपलोड किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।” उक्त प्रकरण
का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करके अंतरिम आख्या अपलोड कर दी गयी है। जिसके कारण फीडबैक प्राप्त हुआ है, उक्त संदर्भ “C” श्रेणी में अंकित होकर संदर्भ पुर्नजीवित कर दिया गया है। जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि महेंद्र कुमार द्वारा प्रकरण के निस्तारण में रूचि नहीं ली जा रही है। ऐसा न करके पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी है, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी पाये गये है। अतः उक्त कृत शासन की मन्शा के विपरीत होने के कारण महेंद्र कुमार को “विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि” प्रदान करते हुए उक्त कृत के लिए आपकी घोर भर्त्सना की जाती है। उन्होंने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है कि आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण करें, साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप प्रकरणों का सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ निस्तारण करें।