इलेक्ट्रिशियन एवं टेलरिंग हेतु प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

84

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि उ0 प्र0शासन/उद्योग निदेशालय कानपुर द्वारा वर्ष 2024-25 में संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान / ट्राइबल सब प्रान योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान उक्त व्यक्तियों को स्वल्पाहार एवं मार्ग व्यय के रूप में रू0 1,250-00 प्रतिमाह प्रति व्यक्ति दिये जाने का प्राविधान है। उक्त के क्रम में उन्होंने जनपद कुशीनगर के कंवल अनुसूचित जाति के इच्छुक महिला/पुरुष जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यून्तम जूनियर हाईस्कूल अथवा उच्च शिक्षा प्रापा किये हों तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, एवं आठवी पास हो प्रशिक्षण कार्यक्रम के निम्नलिखित ट्रेडों में ऑलाईन आवेदन कर सकते है। इसकी वेबसाइट “WWW.diupmsme.upsdc.gov.in में ‘अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान योजनान्तर्गत आप्शन में जाकर अंतिम तिथि 30.08.2024 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।

ट्रेड का नाम-
इलेक्ट्रिशियन (पुरुषों के लिये), टेलरिंग (महिला के लिये)