किसानों के खातों में भेजे गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त

155

Daktimes News Kaptanganj: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में वाराणसी से जारी की। किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये क्रेडिट होने लगे हैं। कप्तानगंज विकासखंड के ब्लॉक सभागार में कृषि विभाग द्वारा आयोजित दिनाँक 02 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त भेजने का लाइव हस्तांतरण प्रसारण ” पीएम किसान उत्सव दिवस” के माध्यम से किसानों के खाते में 2000 भेजे गए। इस दौरान मुख्य अतिथि मदन गोविंद राव पूर्व विधायक रामकोला ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा 20वीं किस्त को किसानों के खातों में लाइव हस्तांतरण प्रसारण के माध्यम से भेजा जा रहा है अब किसान को खेती सम्बन्धी कार्यों को करने में आसानी होगी। उन्होंने उन्नत बीज, खाद्य आदि पर चर्चा किया। पूर्व नगर अध्यक्ष विजय खेतान ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के विषय में चर्चा किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का किस्त जारी होने से हमारे किसान भाइयों को खेती में मदद मिलेगी तथा किसान की आए दोगुनी करने में काफी अधिक सिद्ध होगी। वरिष्ठ नेता राधेश्याम पासवान ने पीएम किसान सम्मान निधि किसान उत्सव दिवस पर चर्चा किया। इस दौरान बृजेश तिवारी एडीयो एज़ी, हेमंत कुमार गोदाम प्रभारी, बृजमोहन यादव टीएसी, राणा प्रताप सिंह बीटीएम, धर्मेंद्र सिंह एटीएम, संदीप कुमार एटीएम, रविंद्र प्रसाद एडीओ पंचायत सहित कृषक गण में गुलाब, अमृत तिवारी, जय गोविंद, संतोष सिंह, कौशल, रुदल, श्रीमती इंद्रावती, रंजु, रेखा, सरीका, लक्ष्मीना, जुवैदा, मेनका आदि उपस्थित रहे।