डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र तहसील संवाददाता
खड्डा/ कुशीनगर। सीएम योगी ने प्रदेश के बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं कि गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं की जाए। साथ ही खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग, फाल्ट आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए इसके बावजूद तहसील खड्डा क्षेत्र बसडिला (जखनिया) में स्थित विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकार के इस आदेश का कोई भी असर नहीं हो रहा है और यहां पर विभाग ही सरकार के फरमान का सारेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। रात को हो रही बेतहाशा कटौती से उपभोक्ताओं की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही है। जिससे वे अनेकों बीमारियों का मरीज बनते जा रहे हैं। कम बिजली मिलने के कारण इन्वर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं और वह भी चंद घंटों में ही जवाब दे रहे हैं। उधर लोकल फाल्ट व ओवरलोड के चलते हो रही ट्रिपिंग से समस्या और भी विकराल हो गई है। हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाने का दावा कर रहे हैं।
स्थानीय विद्युत उपकेंद्र से अप्रैल माह तक तो बिजली व्यवस्था बेहतर रही लेकिन बरसात के इस उमस भरी मौसम में दिन और रात में बिजली की बेतहाशा कटौती से विद्युत उपभोक्ता में काफी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर दिनांक 31 जुलाई 2024 को तहसील परिसर खड्डा में धरना प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सूत्री मांगों को लेकर खड्डा उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार खड्डा महेश कुमार को सौंप कर कार्यवाही की मांग किया है और बताया कि यदि अतिशिध्र इस समस्या से निजात नहीं मिला तो आने वाले समय में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन को होगी।